scriptफिर अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, चौका लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया आउट | Angelo Mathews got out on Hit Wicket Sri Lanka Vs Afghanistan Test Video Watch | Patrika News
क्रिकेट

फिर अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, चौका लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया आउट

अफगानिस्तान के स्पिनर कैश अहमद ने लेग स्टम के बहुत बाहर गेंद फेंकी। मैथ्यूज ने मौका भुनाते हुए गेंद को फाइन लेग के तरफ मारते हुए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। लेकिन शॉट मारते वक़्त उनका पैर स्टम्प से लग गया और गिल्लियां बिखर गईं। मैथ्यूज हिट विकेट आउट हो गए।

Feb 04, 2024 / 09:16 am

Siddharth Rai

anglo.png

Angelo Mathews Out, Sri Lanka Vs Afghanistan Test: श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ‘टाइम आउट’ करार दिये गए थे। वे क्रिकेट के इतिहास में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। अब एक बार फिर मैथ्यूज अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में मैथ्यूज ने शतक लगाया। कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच में मैथ्यूज ने 141 रनों कोई शानदार पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होने वाला था और ऐसा लग रहा था कि मैथ्यूज नाबाद पवेलियन लौटेंगे, लेकिन उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद वे एक हसी के पात्र बन गए।

102वें ओवर में अफगानिस्तान के स्पिनर कैश अहमद ने लेग स्टम के बहुत बाहर गेंद फेंकी। मैथ्यूज ने मौका भुनाते हुए गेंद को फाइन लेग के तरफ मारते हुए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। लेकिन शॉट मारते वक़्त उनका पैर स्टम्प से लग गया और गिल्लियां बिखर गईं। मैथ्यूज हिट विकेट आउट हो गए।

 

https://twitter.com/hashtag/srilankavsafghan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मैथ्यूज श्रीलंका के टेस्ट इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। धनंजय डि सिल्वा और रोमेश कालूविथर्ना सबसे ज्यादा दो-दो बार हिट विकेट हुए हैं। अरविंद डि सिल्वा टेस्ट में हिट विकेट आउट होने वाले श्रीलंका के पहले बल्लेबाज थे। वह 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में हिट विकेट हुए थे। नुवान प्रदीप, अर्जुन रणतुंगा और कुमार संगकारा भी हिट विकेट हो चुके हैं।

मुक़ाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 198 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 91 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के लिए विश्व फर्नांडो ने चार विकेट झटके। जवाब में श्रीलंका ने मैच की दूसरे दिन पहली पारी में छह विकेट पर 410 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति तक उसके पास 212 रन की बढ़त हो गई है। मैथ्यूज के अलावा दिनेश चंदीमल ने भी शतक लगाया। उन्होंने 107 रन की पारी खेली।

 

Hindi News/ Sports / Cricket News / फिर अजीबो-गरीब तरीके से आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, चौका लगाने के बावजूद अंपायर ने दिया आउट

ट्रेंडिंग वीडियो