नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2020 01:22:42 am
Mazkoor Alam
Babar Azam इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 56 रनों की पारी में जब 29 रन के स्कोर पर पहुंचे, तब उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1500 रन भी पूरे कर लिए।
मैनचेस्टर : सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान के युवा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बल्लेबाजी में लगातार नित नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान ने बाबर आजम के अर्धशतक की मदद से रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में 44 गेंदों पर सात चौंकों की मदद से बाबर आजम ने 56 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर आजम एक बड़े रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय दिग्गज क्रमश:(Aaron finch) तथा विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली।