फाइनल मुकाबला जीतने से पहले अंतिम पंघाल ने इस प्रतियोगिता में अपने सारे मुकाबले जीते। और ना सिर्फ मुकाबले जीते बल्कि बड़े ही अंतरों से विरोधी महिला रेसलर पर जीत दर्ज की। पहले मुकाबले को उन्होंने तकनीकी तकनीकी श्रेष्ठता की बदौलत 11-0 से जीता। इसके अलावा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंतिम ने जापान की महिला रेसलर अयाका किमुरा और सेमीफाइनल मुकाबले में यूक्रेन की रेसलर को 11-2 से हराया।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने Asia Cup में बनाए सबसे ज्यादा रन
नाम के पीछे बड़ी वजहबता दें कि 17 साल की अंतिम पंघाल हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव से ताल्लुक रखती हैं। खेल उन्हें विरासत में मिला, अपनी बड़ी बहन सरिता को देख उन्होंने रेसलिंग में रुचि लेना शुरू की। गौरतलब है कि अंतिम अपने घर में चार बहनों में सबसे छोटी हैं और इस वजह से माता-पिता ने इनका नाम अंतिम ही रख दिया।