प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच भारत-पाक मुकाबला देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, मीडिया से बनाई दूरी
नई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 01:15:27 pm
अनुष्का शर्मा आज शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और पाकिस्तान का मैच देखने पहुंची हैं। पहले खबरें आ रही थीं कि अनुष्का शायद ही वर्ल्ड कप का कोई मैच देखने पहुंचे, इसकी वजह उनकी प्रेग्नेंसी को बताया जा रहा था।


प्रेग्नेंसी की अटकलों के बीच भारत-पाक मुकाबला देखने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, मीडिया से बनाई दूरी।
अनुष्का शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। इसलिए शायद ही वह वर्ल्ड कप के किसी मैच में मैदान से टीम इंडिया और विराट कोहली को चीयर अप करती नजर आएं। इसी बीच आज सुबह अनुष्का शर्मा अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। अनुष्का शर्मा बेहद टाइट सिक्योरिटी के साथ ब्लैक टॉप और पेंट पहने नजर आईं। जहां से वह सीधे गाड़ी में बैठकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।