scriptविश्व कप और एशेज में शानदार प्रदर्शन का जोफरा आर्चर को मिला इनाम, केंद्रीय अनुबंध में हुए शामिल | Archer get reward for outstanding performance in WC and Ashes | Patrika News

विश्व कप और एशेज में शानदार प्रदर्शन का जोफरा आर्चर को मिला इनाम, केंद्रीय अनुबंध में हुए शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2019 07:16:22 pm

Submitted by:

Mazkoor

ईसीबी ने आठ क्रिकेटरों को टेस्ट और सीमित ओवर दोनों फॉर्मेट में केंद्रीय अनुबंध दिया है। इनमें जोफरा आर्चर शामिल हैं।

jofra archer

लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को जो सालाना अनुबंध दिया है, उसमें युवा तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर को भी जगह दी है। पहली बार में ही इस क्रिकेटर को टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट का अनुबंध दिया गया है। उन्हें इंग्लैंड की ओर से विश्व कप के बाद एशेज सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।

विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से लिया था सर्वाधिक विकेट

इंग्लैंड ने इस साल विश्व कप क्रिकेट का खिताब पहली बार जीता है। उसमें बारबाडोस में जन्मे इस खिलाड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 20 विकेट लिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में चार टेस्ट मैच में उन्होंने 22 विकेट निकाले थे।

टूट गया था अंगूठा, उसके बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में खेले कंगारू कप्तान पेन

मोइन अली हुए टेस्ट अनुबंध से बाहर

वहीं इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन आलराउंडर मोइन अली और आदिल राशिद को टेस्ट अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। हालांकि उन्हें सीमित ओवरों के अनुबंध में शामिल 12 खिलाड़ियों में बनाए रखा गया है। बता दें कि आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टेस्ट और सीमित ओवर दोनों फॉर्मेट में जगह दी गई है। वह हैं- जोफरा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो,जोस बटलर, सैम कुर्रन, जोए रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स।

इन्हें मिला टेस्ट का अनुबंध

इंग्लैंड ने 10 खिलाड़ियों को टेस्ट का अनुबंध दिया है। इनमें जोफरा आर्चर के अलावा जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुर्रन, जोए रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स शामिल हैं।

सुनील गावस्कर ने 600 वंचित वर्ग के बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए जुटाई राशि

वनडे और टी-20 का अनुबंध

वनडे और टी-20 क्रिकेट के अनुबंध में इंग्लैंड ने मोइन अली, जोफरा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, जोए डेनले, इयोन मोर्गन, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को जगह मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो