रऊफ ने आगे कहा कि मैंने क्रिकेट खेलने के अलावा क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की और आज दुकान चला रहा हूं, लेकिन मैं अपनी जिंदगी से बेहद खुश हूं। रऊफ ने कहा, 'मुझे कोई लालच नहीं है। मैंने बहुत सारा पैसा देखा है। मेरा एक बेटा स्पेशल चाइल्ड है और दूसरा अभी अमेरिका से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वापस आया है। मैं दिन में पांच बार नमाज पढ़ता हूं। मेरी पत्नी दिन में पांच बार नमाज पढ़ती है।"
रऊफ ने आगे कहा, 'मेरी आदत है, जिस काम को शुरू करता हूं उसके पीक पर जाता हूं। मैंने लंडाई का काम शुरू किया है, इसकी भी पीक पर गया हूं। मैंने क्रिकेट खेली है तो इसकी भी पीक पर गया हूं और फिर मैंने अंपायरिंग शुरू की, तो मैंने सोचा की इसकी भी पीक पर भी जाना चाहिए। '
2006 से 2103 तक आईसीसी एलीट अंपायर पैनल के सदस्य थे और उन्होंने कई हाई प्रोफाइल मैचों में अंपायरिंग की है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2013 में उनपर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा। सट्टेबाजों से संपर्क और बुकीज से तोहफे लेने के आरोपों में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने उनपर पांच साल का बन लगाया था। बाद में उन्हें विश्व क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था।
मुंबई की एक मॉडल ने उन पर शादी का लालच देकर रेप का आरोप भी लगाया था। मॉडल ने दावा किया था कि उनका पाकिस्तान के अंपायर के साथ संबंध है। मॉडल ने आरोप लगाया था कि रऊफ ने उन्हें शादी का झांसा दिया था और बाद में इससे मुकर गए। हालांकि रऊफ ने इन बातों का खंडन किया था।