scriptAshes: Protesters briefly disrupt opening morning of England v Australia Test at Lord's | Ashes: लंदन टेस्ट के दौरान जमकर घमासान, पिच पर पहुंचे प्रदर्शनकारी ने की ये हरकत, देखें तस्वीरें | Patrika News

Ashes: लंदन टेस्ट के दौरान जमकर घमासान, पिच पर पहुंचे प्रदर्शनकारी ने की ये हरकत, देखें तस्वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2023 04:23:09 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मैच में जब दूसरा ओवर फेंका जा रहा था, तब 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रोटेस्ट का एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गया। इस दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उस प्रदर्शकारी को गोद में उठा लिया। वह उसे लेकर सीधे मैदान से बाहर चले गए। इसकी वजह से मैच काफी समय तक रुका रहा।

telemmglpict000340879406_16879477040190_trans_nvbqzqnjv4bqr0nf8gz-tufd3sjb8lkhqrbhgai7rugpjxkocy70pge.jpeg

England v Australia Test Lords: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुक़ाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बवाल शुरू कर दिया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.