bell-icon-header
क्रिकेट

Eng vs Ind : जो कभी द्रविड़ ने किया था वह कर दिखाया अश्विन ने, 22 साल बाद दोहराया इतिहास

इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। इस मैच में सबसे ज्यादा रन भारतीय फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्र अश्विन ने बनाए और इसी के साथ उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।

Aug 13, 2018 / 02:01 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरा टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारत का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। इस मैच में सबसे ज्यादा रन भारतीय फिरकी गेंदबाज़ रविचंद्र अश्विन ने बनाए और इसी के साथ उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।

अश्विन ने वो कर दिखाया जो कभी द्रविड़ ने किया था
जी हां! अश्विन ने इस मैच की दोनों परियों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 29 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 33 रन बनाए। ये भारत के लिए सबसे कम सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्कोर में से एक था। इस से पहले भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए सबसे काम सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। द्रविड़ ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में टीम में सबसे ज्यादा 27 रन बनाए थे।

अश्विन के अलावा सब फ्लॉप
इस मैच में अश्विन ने अलावा किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 26, कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने 17-17 तथा अजिंक्या रहाणे ने 13 रन का योगदान दिया। हार्दिक और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी जरुर की अन्यथा मेहमान टीम को पारी और 200 रनों से हार का सामना करना पड़ता। भारतीय टीम के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना प्वेलियन लौट गए।

पूरी तरह भारत पर हावी रहा इंग्लैंड
बता दें इस मैच में बारिश के कारण पहले दिन पहले दिन का खेल न होने के बावजूद इंग्लैंड का तीन दिन के अंदर ही मैच जीतना उसके खिलाड़ियों के शानदार फार्म को दर्शाता है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 107 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर उसने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 396 रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा 289 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के इस स्कोर के जवाब में भारतीय टीम मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में चायकाल के बाद 47 ओवर में 130 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीता था और अब उसने दूसरा मैच भी जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / Eng vs Ind : जो कभी द्रविड़ ने किया था वह कर दिखाया अश्विन ने, 22 साल बाद दोहराया इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.