scriptAsia Cup: अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, जीत के साथ फाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम | Asia cup 2018: India vs Afghanistan last super 4 fight match preview | Patrika News

Asia Cup: अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, जीत के साथ फाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2018 06:39:32 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

एशिया कप 2018 में मंगलवार को भारतीय टीम का सामना आखिरी सुपर फोर मुकाबले में अफगानिस्तान से होना है। इस मुुकालबे में भारतीय टीम जीत दर्ज करने के इरादे उतरेगी।

ind vs afg

Asia Cup: अफगानिस्तान से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, जीत के साथ फाइनल में पहुंचना चाहेगी टीम

नई दिल्ली। एशिया कप-2018 में अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सामने मंगलवार को अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर करने वाले टीम होगी। दोनों टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में उतरेंगी। भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है। इस मैच में हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए।

अफगानिस्तान के फाइनल में जाने की उम्मीद नहीं –
वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है। वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी। इसी दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अबु धाबी में भिड़ेंगी। अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं। ऐसे में अगर अफगास्तिान जीत भी जाती है तो उसकी फाइनल में जाने की एक संभावना नहीं है। क्योंकि उधर पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो टीम जीतेगी वो फाइनल में होगी और अगर मैच रद्द भी हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और फिर नेट रन रेट के आधार पर जो टीम आगे होगी वो फाइनल खेलेगी। इस पिक्चर में अफगानिस्तान मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस में नहीं है।

अफगान का स्पिन अटैक भारत के लिए चुनौती-
भारत के लिए अभी तक उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी चल रही हैं, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा क्योंकि अफगानिस्तान के पास इस समय का सबसे अच्छा स्पिन गेंदबाजी आक्रमण मौजूद है। उसके पास मुजीब उर रहमान, राशिद खान और मोहम्मद नबी की तिगड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है। यह तीनों मिलकर न सिर्फ विकेट निकालते हैं बल्कि रनों पर भी अंकुश लगाते हैं। इसी तिगड़ी के दम पर अफगास्तिान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी।

रोहित और शिखर है बेहतरीन फॉर्म में –
पिछले दो मैचों में भी पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों ने अपनी टीम को मैच जीता ही दिया था। हालांकि अंत में अनुभव की कमी के कारण अफगानिस्तान दोनों मैच हार गई। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन तीनों के खिलाफ सावधान रहना होगा और विशेष रणनीति के साथ उतरना होगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शिखर धवन दोनों के बल्ले जमकर बोल रहा हैं। दोनों ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाए हैं। यह दोनों लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं। इन दोनों के अलावा हालांकि किसी और बल्लेबाज को क्रिज पर समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

शहिदी, अशरफ और शहजाद हैं फॉर्म में –
अंबाती रायडू जरूर तीसरे नंबर पर आकर अच्छा योगदान दे रहे हैं। वहीं चौथे नंबर के साथ रोहित लगातार प्रयोग कर रहे हैं। इस नंबर पर रोहित ने दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी को भी उतारा है। बाकी बल्लेबाजों का ज्यादा बल्लेबाजी न करना अफगानिस्तान के खिलाफ एक भारत का एक नकारात्मक पहलू हो सकता है। अगर रोहित और धवन जल्दी आउट हो जाते हैं तो पूरा दारोमदार मध्यक्रम और निचले क्रम पर आ जाएगा। हालांकि रायडू, धोनी, कार्तिक और केदार जाधव सभी टीम को संकट में से उबारने का माद्दा रखते हैं। वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके लिए अफगास्तिान के कुछ ही बल्लेबाज चिंता का सबब बन सकते हैं। हसमतुल्लाह शाहिदी, कप्तान असगर अफगान, इहसानउल्लाह और मोहम्मद शाहजाद अफगनिस्तान के मुख्य बल्लेबाज हैं।

जडेजा-चहल और कुलदीप की तिकड़ी –
बीते कुछ मैचों में राशिद खान ने बल्ले से भी अच्छी पारियां खेलीं हैं और वह भी भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर सकते हैं। भारत के लिए पास हालांकि भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज हैं जो टीम को अधिकतर मौकों पर शुरुआती सफलता दिलाते आए हैं। वहीं मध्य के ओवरों में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की तिगड़ी अफगानिस्तान को एक अच्छा स्कोर बनाने से रोक सकती है। भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है। बेशक भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात पर ध्यान दिया होगा और यह सलाह दी होगी कि अफगास्तिान को 200 के तकरीबन रोका जाए।

संभावित टीम इस प्रकार है-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नाजीबुल्लाह जादरान, , सायेद शिरजाद, वफादार मोमंद और शमिउल्लाह शेनवारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो