scriptASIA CUP 2018: आज से शुरू हो रहे हैं सुपर-4 के मुकाबले, यहां देखें आगे के मैचों का पूरा शेड्यूल | ASIA CUP 2018: SUPER FOUR TEAMS, MATCH SCHEDULE, TIMING, POINTS TABLE | Patrika News

ASIA CUP 2018: आज से शुरू हो रहे हैं सुपर-4 के मुकाबले, यहां देखें आगे के मैचों का पूरा शेड्यूल

Published: Sep 21, 2018 11:53:54 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी आज भिड़ेंगी।

ASIA CUP 2018 SUPER-4 SCHEDULE

ASIA CUP 2018: आज से शुरू हो रहे हैं सुपर-4 के मुकाबले, यहां देखें आगे के मैचों का पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 में गुरूवार को हुए ग्रुप बी के आखिरी लीग मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रनों से हरा दिया है। इस मैच का सुपर-4 में पहुंचने के लिहाज से खास महत्व नहीं था लेकिन इस मुकाबले को जीत अफगानिस्तान अपने ग्रुप में टॉप पर रही। बांग्लादेश और अफगानिस्तान दोनों टीमें सुपर-4 में पहले ही पहुंच चुकी थीं। इस मुकाबले के साथ ही लीग राउंड के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। अब टूर्नामेंट की शीर्ष-4 टीमों के बीच 21 सितम्बर यानी आज से भिड़ंत शुरू होगी। सुपर-4 की टीमें निश्चित हो चुकी है और इसका कार्यक्रम भी तय है। आइए एक नजर डालते है पूरे कार्यक्रम पर।


सुपर फोर में चार टीमें-
लीग राउंड की समाप्ति के बाद। छह टीमों के बीच से चार टीमें सुपर फोर में पहुंच चुकी है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर फोर में पहुंच चुकी है। जबकि दूसरी ओर ग्रुप बी से अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम सुपर फोर में पहुंच चुकी है। ग्रुप ए से हांगकांग की टीम जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका की टीम अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों को हार कर बाहर हो चुकी है।


यह है पूरा कार्यक्रम-
21 सितम्बर- भारत बनाम बांग्लादेश , दुबई
21 सितम्बर- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान , अबू धाबी
23 सितम्बर- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
23 सितम्बर- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, अबू धाबी
25 सितम्बर- भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
26 सितम्बर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, अबू धाबी
यह सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे से खेले जाएंगे।


शीर्ष दो टीमों के बीच होगी खिताबी भिड़ंत-
सुपर फोर में शीर्ष प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक छह बार जीत चुकी है। साथ ही अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन इसमें काफी अच्छा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम न केवल फाइनल में पहुंचेगी बल्कि खिताब पर भी अपना कब्जा जमाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो