Asia Cup के वेन्यू को लेकर BCCI और PCB के बीच बनी सहमति, पाकिस्तान में खेले जाएंगे मैच
नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 01:50:38 pm
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद का आखिरकार सुलझता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर राजी हो गया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक पुष्टि नहीं हो सकती है।


Asia Cup के वेन्यू को लेकर BCCI और PCB के बीच बनी सहमति, पाकिस्तान में खेले जाएंगे मैच।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद का आखिरकार सुलझता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाईब्रिड मॉडल के आधार पर टूर्नामेंट का आयोजन कराने पर सहमति जता दी है। इस बार एशिया कप वनडे के आधार पर होगा, जिसे भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि बीसीसीआई की ओर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान के दौरे पर भेजने से साफ इंकार कर दिया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन कराने विकल्प दिया था।