Asia Cup 2023 : बीसीसीआई ने दी पीसीबी के नए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी
नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 04:14:33 pm
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। लेकिन, सितंबर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले नए हाईब्रिड मॉडल के तहत तटस्ट स्थान पर खेलेगी। आइये आपको भी बताते हैं कि ये नया हाईब्रिड मॉडल आखिर क्या है?


बीसीसीआई ने दी पीसीबी के नए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी।
Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही खींचतान अब खत्म होती दिख रही है। गुरुवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद इस साल होने वाले एशिया कप के आयोजन की राह आसान हो गई है। इससे पहले, बीसीसीआई ने पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल को नकार दिया था। इसके बाद पाक बोर्ड ने इसमें कुछ संसोधन किए हैं।