एशिया कप के लिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर तय! कहां खेलेंगे रोहित-गिल-कोहली और श्रेयस, रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्लीPublished: Aug 27, 2023 01:28:58 pm
Asia Cup 2023 : एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप में टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एबी डिविलियर्स और रवि शास्त्री ने कोहली को 4 नंबर पर भेजने की सलाह के बाद मामले को पेचीदा कर दिया है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप में भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा?


एशिया कप के लिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर तय!
Asia Cup 2023 Team India Batting Order : टीम इंडिया 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2023 के लिए तैयारियों में जुटी है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इससे पहले सबसे बड़ा सवाल टीम के बैटिंग ऑर्डर को लेकर है। एबी डिविलियर्स और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों की विराट कोहली को 4 नंबर पर भेजने की सलाह के बाद ये सवाल और भी पेचीदा हो गया है। वहीं, अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बैटिंग ऑर्डर क्या होगा?