नई दिल्लीPublished: Sep 17, 2023 07:48:39 pm
Siddharth Rai
19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक, भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें चीन के हांगझाऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में एशियाई खेलों के टी20 इवेंट में भाग लेंगी। यह पहली बार होगा कि भारत पिछले दो अवसरों - 2010 और 2014 से चूकने के बाद एशियाई खेलों में किसी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगा।
Asian Games 2023: 19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझाऊ में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला और पुरुष दोनों टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। यह पहली बार होगा कि भारत पिछले दो अवसरों - 2010 और 2014 से चूकने के बाद एशियाई खेलों में किसी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगा। तो आइए एक नज़र डालते हैं महिला और पुरुष दोनों टीमों के उभरते खिलाड़ियों पर -