क्रिकेट

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया, मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया
दो बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा विंडीज
वर्ल्ड कप रिकॉर्डः कुल मैच- 9, ऑस्ट्रेलिया जीता-4, विंडीज जीता-5

Live Australia vs West Indies Match Updates: AUS VS WI Live Cricket Match Score, AUS VS WI Match Score online

Jun 06, 2019 / 11:17 pm

Manoj Sharma Sports

नॉटिंघम। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में 15 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 288 रनों के जवाब में विंडीज टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 273 रन ही बना सकी।

विंडीज की ओर से शाई होप ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके भी जमाए। इसके अळावा कप्तान जैसन होल्डर ने 50, निकोलस पूरन ने 40 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट हासिल किए। स्टार्क वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बने। स्टार्क के अलावा इस मैच में पेट कमिंस ने दो और एडम जंपा ने एक विकेट लिया।

इससे पूर्व

स्टीव स्मिथ और नाथन कुल्टर नाइल की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम विंडीज के खिलाफ मुकाबले में 288 रन बनाने में कामयाब रही। 38 पर चार विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की और सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल्टर नाइन ने सर्वाधिक 92 रन बनाए। उन्होेंने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और चार सिक्स भी जमाए। इसके अलावा स्मिथ ने 103 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में स्मिथ ने 7 चौके भी जमाए।
विंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा ओशाने थॉमस, आंद्रे रसेल और शेर्डोन कॉट्रेल दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। कप्तान जैसन होल्डर के खाते में एक विकेट आया।

#निर्धारित पचास ओवरों में 273/9 रन ही बना सकी विंडीज।

#मिचेल स्टार्क ने किया बोल्ड। ताजा स्कोरः 256/9 (47.3 ओवर)

#विंडीज का नौवां विकेट गिरा, कॉट्रेल एक रन बनाकर आउट।

#विंडीज का स्कोर 251/8, 45.6 ओवर

#स्टार्क की गेंद पर जंपा ने लिया कैच।

#विंडीज का आठवां विकेट गिरा, होल्डर 51 रन बनाकर आउट।

#विंडीज का सातवां विकेट गिरा, ब्रेथवेट 16 रन बनाकर आउट।

#45 ओवर बाद विंडीज को जीत के लिए चाहिए 38 रन

#होल्डर-ब्रेथवेट की जोड़ी ने जमाया रंग।

#40 ओवर की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर, 221/6

#रसेल के आउट होने पर विंडीज का स्कोर 216/6, (38.5 ओवर)

#स्टार्क की गेंद पर मैक्सवेल ने लिया रसेल का कैच।

#विंडीज का छठा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट।

#रसेल ने दूसरे ही गेंद पर मारा छक्का। झूम उठे दर्शक।

#रिव्यू लेकर होल्डर ने बचाया अपना विकेट।

#एक बार कप्तान जैसन होल्डर को भी दिया गलत आउट।

#अंपायर ने दो बार गेल को गलत आउट दिया।

#खराब अंपायरिंग को लेकर विंडीज टीम गुस्से में। गावस्कर ने भी की आलोचना

#ऑस्ट्रेलिया-विंडीज मैच विवाद।

#होप के आउट होने पर आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी के लिए आए।

#विंडीज का ताजा स्कोर 190 पर 5 विकेट।

#पेट कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने लिया होप कैच।

#105 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए होप, पारी के दौरान जमाए 7 चौके।

#वेस्ट इंडीज का पांचवां विकेट गिरा, कमिंस ने होप को चलता किया

#होल्डर और होप के बीच 37 रनों की हुई साझेदारी

#कप्तान जेसन होल्डर बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में।

#हेटमेयर 28 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट।

#विंडीज को लगा चौथा झटका।

#शाई होप ने जमाया शानदार अर्धशतक, 76 गेंद की पारी में जमाए छह चौके।

#25 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 133/3, होप 37, हेटमेयर 18 पर नाबाद।

#20 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 102/3, होप 27, हेटमेयर 2 पर नाबाद।

#विंडीज पारी के सौ रन पूरे। 19.2 ओवर।

#एडम जंपा की गेंद पर फिंच ने लिया पूरन का कैच।

#निकोलस पूरन ने 36 गेंदों पर बनाए 40 रन, पारी के दौरान 5 चौके और 1 सिक्स जमाया।

#वेस्ट इंडीज का तीसरा विकेट गिरा, पूरन 40 रन बनाकर आउट।

#दस ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 77/2, पूरन 31 और होप 15 पर नाबाद।

#दस ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 54/2

# विंडीज के पचास रन पूरे, पूरन 18, होप 2 पर नाबाद (9 ओवर)

#गेल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी के लिए आए।

#वेस्ट इंडीज का ताजा स्कोर 31/2, 5 ओवर।

#गेल ने 17 गेंदों में बनाए 21 रन, 4 चौके भी जमाए।

#वेस्ट इंडीज का दूसरा विकेट गिरा, क्रिेस गेल 21 रन बनाकर आउट

#तीसरी बार भाग्य का नहीं मिला सहारा।

#गेल ने तीसरी बार लिया रिव्यू।

#गेल ने कमिंस के दूसरे ओवर में मारे तीन चौके।

#रिव्यू गेल के पक्ष में अंपायर को बदलना पड़ा अपना फैसला।

#गेल ने दूसरी बार लिया रिव्यू।

#चौथे ओवर की पहली गेंद पर गेल के खिलाफ जोरदार अपील।

#तीसरे ओवर में बाल-बाल बचे गेल।

#शाई होप बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में।

#पेट कमिंस ने लेविस (1) को स्मिथ के हाथों करवाया कैच।

#सात रन पर गिरा वेस्ट इंडीज का पहला विकेट।

#स्टार्क ने पहले ओवर में दिए छह रन। चार रन अतिरिक्त के।

#क्रिस गेल साल 2019 में छह वनडे मैचों में ही ठोक चुके हैं 475 रन।

#ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत करेंगे मिचेल स्टार्क।

#वेस्ट इंडीड पारी की शुरुआत, बल्लेबाज़ी के लिए क्रिस गेल और लेविस मैदान में।

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज आमने-सामने (वनडे में)

कुल मैचः 140

ऑस्ट्रेलिया जीता- 74

वेस्ट इंडीज जीता- 60

(ऑस्ट्रेलिया-विंडीज के बीच तीन मैच टाई रहे जबकि तीन मैचों का परिणाम नहीं निकला)

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज आमने-सामने (वनडे वर्ल्ड कप में)

कुल मैचः 10

ऑस्ट्रेलिया जीता- 5

वेस्ट इंडीज जीता- 5

Home / Sports / Cricket News / AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया, मिचेल स्टार्क ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.