नई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 06:45:58 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलिया चोटिल ट्रेवीस हेड को टीम में जगह दी है। वे वर्ल्ड कप के पहले हाफ में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा स्पिनर एस्टन एगर को चोट के कारण नहीं चुना गया है। उनके स्थान पर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को मौका मिला है।
Australia Squad for World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट से मात्र 7 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम में एक चौंकाने वाला फैसला किया है। उन्होंने चोटिल बल्लेबाज ट्रेविस हेड को स्क्वॉड में शामिल किया है। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।