क्रिकेट

जिम्बाब्वे को हराकर फाइनल में पहुंची आस्ट्रेलियाई टीम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

हरारे में खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के आखिरी लीग मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है।

नई दिल्लीJul 06, 2018 / 07:03 pm

Prabhanshu Ranjan

जिम्बाब्वे को हराकर फाइनल में पहुंची आस्ट्रेलियाई टीम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे में जारी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के आखिरी लीग मैच में आस्ट्रेलिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब इस सीरीज के फाइनल में कंगारू टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। हरारे में खेले गए लीग राउंड के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलोमन मीरे की बेहतरीन पारी के दम पर 151 रन बनाए। जिसे कंगारू टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर पांच विकेट के अंतर से हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। एक समय कंगारू टीम हार के बेहद करीब दिख रही थी। लेकिन मैक्सवेल और ट्रेविस हेड की उपयोगी पारियों के दम पर कंगारू टीम ने जीत हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे ने की पहले बल्लेबाजी-
इस मैच में मेजबान जिमब्बावे की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिमबाब्वे ने सलामी बल्लेबाज सोलोमन मीरे की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर कंगारू टीम के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले सोलोमन मीरे ने आज कंगारू टीम के सामने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

मेजबान की शुरुआत रही थी खराब-
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिमब्बावे टीम की शुरुआत खराब रही थी। टीम को पहला झटका पहली ही गेंद पर लगा था। बिलि स्टोनलेक ने जिमब्बावे के सलामी बल्लेबाज सेफस ज्हुवाओ को पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद सोलोमन मीरे ने कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा के साथ मिल कर टीम को संकट से उबारा। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान हैमिल्टन के 13 रन पर आउट होने के बाद मीरे ने तरिसाई मुसाकांडा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन मुसाकांडा भी ज्यादा देर तक मीरे का साथ नहीं निभा सके।

पीटर मूर ने निभाया साथ-
सोलोमन मीरे को विकेट कीपर बल्लेबाज पीटर मूर से अच्छा साथ मिला। मीरे और मूर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम की रनगति को बनाए रखा। पीटर मूर 29 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। साथी क्रिकेटरों के आउट होने के बाद भी सोलोमन मीरे की बल्लेबाजी जारी रही। मीरे 52 गेंदों पर 63 रन बनाकर एंड्रयू टाई के शिकार बने। हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले मीरे अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर की दहलीज पर ले जाने में कामयाब रहे। जिमब्बावे की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।

कंगारू टीम की बल्लेबाजी का हाल-
इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी अन्य मैचों के मुकाबले फीकी नजर आई। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कंगारू कप्तान एरोन फिंच महज तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स केरी भी महज 16 रन बनाकर चलते बने। हालांकि बाद में ट्रेविस हेड और ग्लैन मैक्सवेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। मैक्सवेल ने 56 जबकि हेड ने 48 रनों की पारी खेली। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों को कम अंतराल पर आउट कर मेजबान टीम ने अपनी पकड़ फिर मजबूत कर ली। लेकिन अंतिम ओवरों में स्टोनिस की बल्लेबाजी के दम पर कंगारू टीम को जीत मिल गई।

Home / Sports / Cricket News / जिम्बाब्वे को हराकर फाइनल में पहुंची आस्ट्रेलियाई टीम, अब पाकिस्तान से होगी खिताबी भिड़ंत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.