नई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 03:07:43 pm
Siddharth Rai
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं। शुक्रवार को चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए हेड की उंगली में चोट लग गई थी।
Travis Head faces World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अब मात्र 18 दिन बचे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए रनों की वर्षा करने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंजर्ड हो गए हैं और वर्ल्ड कप के पहले हाफ से बाहर हो गए हैं।