इस डॉक्यूमेंट्री वेब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने उस घटना का जिक्र करते हुए उसपर विस्तार से बात की जिसमें भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और कुछ अन्य खिलाड़ियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा था। तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए दिखाई दिये थे।
इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मेलबर्न में जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद रोहित शर्मा, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी Nando's नाम के एक रेस्टोरेंट पर खाना खाते नज़र आए थे। जिसके बाद बवाल मच गया था।
इसको लेकर वूट पर आई 'बंदो में था दम' डॉक्यूमेंटरी में टिम पेन ने कहा, ‘Nando's पर खाना खाने के लिए चार-पांच खिलाड़ियों ने किस वजह से पूरी सीरीज को खतरे में डाल दिया था। सही कहूं तो मुझे यह बहुत ही सेलफिश व्यवहार लगा था।'
वहीं उस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रहाणे ने इसको लेकर कहा, 'खिलाड़ी अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें रेस्टोरेंट में कुछ देर बैठना पड़ गया था।'