scriptइंग्लिश बल्लेबाज मेरी गेंद को नहीं समझ पाए : अक्षर पटेल | Axar Patel points out weakness of England batsman | Patrika News

इंग्लिश बल्लेबाज मेरी गेंद को नहीं समझ पाए : अक्षर पटेल

locationनई दिल्लीPublished: May 27, 2021 08:18:53 pm

अक्षर पटेल ने कहा कि मैं गति से गेंदबाजी करता हूं और इसे इंग्लिश बल्लेबाज नहीं समझ नहीं पा रहे हैं। ज्यादा स्विप खेलने की कोशिश करते हैं।

axar_patel.jpg

 

नई दिल्ली। भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंद को नहीं समझ पाए थे और संदेह होने पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलते थे। पटेल ने मार्च में इंग्लैंड के साथ हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 27 विकेट लिए थे और अब वह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें— न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर सर रिचर्ड हेडली बोले- भारत ने टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखा है…

मेरी गेंदों पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश करते हैं इंग्लिश बल्लेबाज
पटेल ने कहा,‘अगर इंग्लिश बल्लेबाजों को संदेह होता है, भले ही गेंद स्पिन हो या नहीं, वो बस स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना शुरू कर देते हैं। वो मेरे हाथ की गेंद को पढ़ नहीं पाए थे उसके बजाय उन्होंने यह देखा कि गेंद कहां टप्पा खा रही है।’ पटेल ने माना कि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रहते बाएं हाथ के किसी अन्य स्पिन ऑलराउंडर के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल था।

मौके मिलते ही खुद को साबित किया
उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं समझता कि मुझमें किसी चीज की कमी थी। दुर्भाग्य से मैं चोटिल हो गया और वनडे टीम से अपनी जगह खो दी। टेस्ट मैचों में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन अच्छा कर रहे थे। जडेजा काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके चलते किसी दूसरे बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर के लिए जगह बनाना काफी मुश्किल था। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल भी अच्छा कर रहे थे। टीम संयोजन के चलते मैं बाहर था। जब मुझे मौका मिला, तो मैंने बस खुद को साबित करने की कोशिश की।’

यह भी पढ़ें— क्रिकेट का जुनून: उम्र मात्र 2 साल, लगाता है विराट कोहली की तरह तगड़े शॉट, देखें वीडियो

मेरी गेंदबाजी दूसरों से अलग है
27 साल के स्पिनर ने कहा कि वह बाकी गेंदबाजों से अलग है क्योंकि वह गति के साथ गेंदबाजी करते हैं। पटेल ने कहा,‘मैं नहीं समझता कि मैं सभी परिस्थितियों में खेला हूं। यह मेरे प्रदर्शन की निरंतरता पर निर्भर है। मेरी गेंदबाजी दूसरों से अलग है। मैं गति के साथ तेज करने की कोशिश करता हूं। जब भी मैं अनिल कुंबले और अश्विन जैसे सीनियरों से मिलता हूं तो मैं उनसे पूछता हूं कि मैं कैसे खुद को और बेहतर कर सकता हूं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो