क्रिकेट

केकेआर का एक और दिग्गज हुआ चोटिल, IPL में खेलना संदिग्ध

ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के घायल की होने की तस्वीर सामने आई है।

Mar 14, 2018 / 05:19 pm

Siddharth Rai

नई दिल्ली। आईपीएल का 11वं संस्करण 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है ऐसे में सारे खिलाड़ी अपने आप को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उल्टा ही हो रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी एक एक कर चोटिल हो रहे हैं। जी हां ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के घायल की होने की तस्वीर सामने आई है।

 

जिम में बुरी तरह घायल हुए जॉनसन
जॉनसन मंगलवार की सुबह जिम में एक्सरसाइज करते हुए खुद को चोटिल कर बैठे। उनकी यह चोट इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को खून रोकने के लिए 16 टांके लगाने पड़े। मिशेल जॉनसन ने खुद अपने सिर में चोट लगने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जॉनसन जिम में हुए एक हादसे से बुरी तरह घायल हो गए हैं जॉनसन का सिर लोहे की एक छड़ से टकरा गया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके सिर में 16 टांके लगे हैं।

केकेआर की मुसीबत बढ़ी
बता दें इस साल जॉनसन आईपीएल में दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली टीम केकेआर से खेलेंगे। फरबरी में हुई आईपीएल नीलामी में केकेआर ने मिचेल जॉनसन को 2 करोड़ में ख़रीदा था। इससे पहले जॉनसन किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। मिचेल जॉनसन पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा हैं, लेकिन निजी कारणों से वह इस लीग में नहीं खेल रहे हैं। कयास लगाया जा रहा हैं के जॉनसन आईपीएल के लिए अपने आप को फिट रखना चाहते थे इस लिए वे पीएसएल में नहीं खेल रहे थे। ऐसे में यह घटना न सिर्फ जॉनसन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी परेशान करने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
जॉनसन ने अपने चोटिल सिर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिखा – ‘अगर आपको खून या घाव पसंद नहीं हैं तो इस तस्वीर को ना देखें! मैं अब ठीक हूं।’

Home / Sports / Cricket News / केकेआर का एक और दिग्गज हुआ चोटिल, IPL में खेलना संदिग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.