scriptASIA CUP 2018: भारत से मिली हार पचा नहीं पाए बांग्लादेशी, आगे के मैचों के लिए 2 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा | Patrika News

ASIA CUP 2018: भारत से मिली हार पचा नहीं पाए बांग्लादेशी, आगे के मैचों के लिए 2 खिलाड़ियों को भेजा बुलावा

Published: Sep 22, 2018 02:45:45 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

एशिया कप 2018 में बांग्लादेश ने मुख्य खिलाड़ी के चोटिल होने और सलामी बल्लेबाजों के खराब फॉर्म से गुजरने के कारण दो नए खिलाड़ियों को टीम से जुड़ने के लिए बुलाया है।

नई दिल्ली। एशिया कप 2018 के बचे हुए मैचों के लिए बांग्लादेश ने अपने दो सलामी बल्लेबाजों को तुरंत यूएई बुलाया है। सौम्य सरकार और इमरुल कायस बांग्लादेश के लिए आगे के मैचों में खेलते नजर आएंगे। बांग्लादेश की टीम खिलाड़ियों के चोटिल हो जाने से परेशान है और वह लगातार दो मैचों में हार के बाद पस्त नजर आ रही है जिस कारण उसने इन दो खिलाड़ियों को तुरंत यूएई आने का बुलावा भेजा है। बांग्लादेश को ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 136 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी और अब शुक्रवार को सुपर-4 मुकाबले में भारत के हाथों 7 विकेट की हार से उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो गईं हैं।


चार दिवसीय मैच में व्यस्त थे दोनों-
बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता ने स्पोर्ट्स वेबसाइट से पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि “हां हमने दोनों(इमरुल और सौम्य) को टीम से जुड़ने के लिए बुलाया है।” दोनों ही खिलाड़ी को ढाका पहुंचने के लिए कहा गाया है जहां से वह यूएई के लिए फ्लाइट लेंगे। दोनों इस समय कुलना में हैं जहां बांग्लादेश रेड और बांग्लादेश ग्रीन के बीच चार-दिवसीय मैच खेला जा रहा है।


इस कारण बुलाए गए खिलाड़ी-
तमीम इकबाल एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह एक भी मैच नहीं खेल पाए और उनको बांग्लादेश लौटना पड़ा था। इसके बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी लिटन कुमार दास और नजमुल होसैन के हाथों में आई जिसमे वह दोनों बुरी तरह फेल हो गए। बांग्लादेश के लिए इन दोनों ने दो मैचों में ओपनिंग की है और दोनों ही मैचों में वह सलामी साझेदारी के लिए 10 का आकड़ा पार करने में भी नाकाम रहे हैं। यही कारण है कि बांग्लादेश बिना देर किए अनुभवी सलामी बल्लेबाजों को मौका देना चाहती है।


अफगानिस्तान के खिलाफ है अगला मुकाबला-
सरकार और कायस दोनों ने ही बांग्लादेश के लिए अपना आखिरी ODI मुकाबला 22 अक्टूबर 2017 को ईस्ट लंदन में खेला था। हालांकि सरकार T20 टीम का हिस्सा इसके बाद भी रहे थे। बांग्लादेश अपने प्रदर्शन में सुधर करना चाहेगी खासकर अपनी बल्लेबाजी में। बांग्लादेश का अगला मुकाबला रविवार(23 सितम्बर) को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो