scriptहैमस्ट्रिंग के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा, ऐसी है दोनों टीमें | Bangladesh captain Mashrafe Mortaza out of Sri Lanka tour | Patrika News

हैमस्ट्रिंग के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हुए बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा, ऐसी है दोनों टीमें

locationनई दिल्लीPublished: Jul 20, 2019 04:21:24 pm

Submitted by:

Mazkoor

Sri Lanka दौरे पर बांग्लादेश को तीन एकदिवसीय मैच खेलना है
मशरफे मुर्तजा की जगह तमीम इकबाल संभालेंगे टीम की कमान

mashrafe mortaza

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ( Bangladesh cricket team ) के कप्तान मशरफे मुर्तजा ( Mashrafe Mortaza ) शुक्रवार को चोटिल होने के कारण श्रीलंका के दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को दी गई है। इससे पहले गुरुवार को श्रीलंका ( Sri Lanka cricket team ) ने भी इस तीन एकदिवसीय मैच के सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की थी। यह सीरीज 26 जुलाई से 31 जुलाई तक कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाएगी।

मोहम्मद सैफुद्दीन भी पीठ की चोट के कारण बाहर

मशरफे मुर्तजा श्रीलंका दौरे पर टीम के रवाना होने से पहले हैमिस्ट्रिंग के कारण टीम से बाहर हो गए। इसके अलावा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन भी पीठ की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हैं। इन दोनों की जगह तेज गेंदबाज तक्सीन अहमद और हरफनमौला खिलाड़ी फरहाद रजा को दी गई है।

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मिल सकता है न्यूजीलैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड

मुर्तजा एक महीने रहेंगे खेल से बाहर

बांग्लादेश के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने मुर्तजा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह बार-बार लगने वाली चोट है। इससे उबरने में तीन से चार सप्ताह लग सकते हैं। इसलिए मुर्तजा उन्हें एक महीने तक खेल मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई है। इन दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने का मतलब है कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर उन चार खिलाड़ियों के बिना जाएगी, जो विश्व कप में खेलने वाली टीम का हिस्सा थे।

 

dimuth karunaratne

दिमुख करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका की टीम घोषित

26 जुलाई से खेले जाने वाले इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। इस घरेलू वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने दिमुथ करुणात्ने को कप्तान बरकरार रखा है। इसके लिए उसने 22 सदस्यीय टीम चुनी है।

चोटिल होकर एशेज सीरीज से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, शेहान जयसूर्या, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दानुष्का गुणातिलके, दासुन शनाका, वाहिंदु हसरंगा, अकिला धनंजय, अमिला अपोन्सो, लक्षण संदाकन, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप, कसुन राजिथा, लाहिरु कुमारा, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, लाहिरु मदुसंका।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल (कप्तान), सौम्य सरकार, मुस्तफिकुर रहीम, फरहाद रजा, महमूदुल्लाह रियाद, मोहम्मद मिथुन, मोसाद्देक हुसैन, सब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अनामुल हक बिजॉय, मेहदी हसन मिराज, तकसीन अहमद और तैजुल इस्लाम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो