scriptBCCI ने किया भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 का ऐलान, दिलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक देखें पूरा शेड्यूल | bcci announced indian domestic cricket season 2023 24 full schedule of all tournaments date | Patrika News

BCCI ने किया भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 का ऐलान, दिलीप से लेकर रणजी ट्रॉफी तक देखें पूरा शेड्यूल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2023 09:58:10 am

Submitted by:

lokesh verma

Indian Domestic Cricket 2023-24 Full Schedule : बीसीसीआई ने भारतीय घरेलू क्रिकेट 2023-24 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत 28 जून से होगी। सबसे पहले दिलीप ट्रॉफी और अंत में भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जाएगा। 14 मार्च 2024 से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

bcci.jpg

BCCI ने किया भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 का ऐलान।

Indian Domestic Cricket 2023-24 Full Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय घरेलू क्रिकेट 2023-24 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत आईपीएल के खत्‍म होने के करीब एक महीने बाद होने जा रही है। सबसे पहले 28 जून से दिलीप ट्रॉफी का आगाज किया जाएगा और अंत में खेली जाएगी। रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 14 मार्च 2024 से खेला जाएगा। बीसीसीआई की ओर से इसकी पूरी जानकारी ट्विटर के माध्‍यम से दी गई है।
बता दें कि दिलीप ट्रॉफी के तहत आधा दर्जन जोन टीमों के बीच मुकाबले होते हैं। इस ट्रॉफी के मैच भी रणजी ट्रॉफी की तरह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में गिने जाते हैं। इसके बाद देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस ट्रॉफी के मैचों को लिस्ट ए श्रेणी में गिना जाता है। जबकि ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच टी20 फॉर्मेट में होते हैं।

इस बार देरी से होगी रणजी की शुरुआत

बता दें कि रणजी ट्रॉफी की शुरुआत अमूमन नवंबर-दिसंबर में हो जाती है, लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट का आगाज 5 जनवरी 2024 से होगा और अंत 14 मार्च से शुरू होने वाले मुकाबले से होगा। रणजी ट्रॉफी भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के तहत चार एलिट ग्रुप में 8-8 टीमें होती हैं। चारों ग्रुप से टॉप-2 टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचती हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में ही होगा एशिया कप 2023, भारत के सामने झुकने को तैयार हुआ PCB



भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन 2023-24 (पुरुष सीनियर्स)

– दिलीप ट्रॉफी – 28 जून से 16 जुलाई 2023

– देवधर ट्रॉफी – 24 जुलाई से 3 अगस्त 2023

– ईरानी कप – 1 से 5 अक्टूबर 2023

– सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी – 16 अक्टूबर से 6 नवंबर 2023
– विजय हजारे – 23 नवंबर से 15 दिसंबर 2023

– रणजी ट्रॉफी – 5 जनवरी से 14 मार्च 2024

यह भी पढ़ें

IPL के दौरान रेव पार्टी में लिया ड्रग्‍स, धर्म बदलकर शादी, 9 साल बाद कमबैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो