scriptमहिला क्रिकेट : द. अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित | BCCI announces India womens ODI, T20I squads for South Africa series | Patrika News

महिला क्रिकेट : द. अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2021 09:50:31 pm

-दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हुई।-मिताली राज को वनडे टीम और हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया।-इस दौरे पर टीम इंडिया पांच वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी।
 

womens_india.jpg

 

नई दिल्ली। बीसीसीआई की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया। वनडे टीम में विकेटकीपर तानिया भाटिया और शिखा पांडेय को जगह नहीं मिली है। वनडे टीम में हिमाचल प्रदेश की सुषमा वर्मा और उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा को जगह मिली है जबकि टी20 टीम में विकेटकीपर नुजहत परवीन नया चेहरा हैं।

vijay hazare trophy : शिखर धवन का शतक, दिल्ली ने महाराष्ट्र को हराया

मिताली राज को वनडे टीम का और हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के तहत पांच वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। सीरीज के सभी आठ मैच लखनऊ के करीब एकाना में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले जाने हैं।

Vijay Hazare Trophy: श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत

वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर) , श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रथ्युषा, मोनिका पटेल।

रिटायरमेंट के बाद भी खेलते दिखेंगे यूसुफ पठान, नमन और विनय कुमार, खास होगी ये सीरीज

भारत महिला टी 20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देयोल, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), नुजहत परवीन (विकेट कीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो