scriptINDvAUS U19 final: BCCI ने खिलाड़ियों के साथ साथ द्रविड़ को भी किया मालामाल, जानें किसको मिला कितना पैसा | BCCI announces prize money for victorious India U19 team | Patrika News

INDvAUS U19 final: BCCI ने खिलाड़ियों के साथ साथ द्रविड़ को भी किया मालामाल, जानें किसको मिला कितना पैसा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 03, 2018 03:21:21 pm

Submitted by:

Kuldeep

बीसीसीआई ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत विश्व चैंपियन टीम के सारे खिलाड़ियों को लाखों रूपए देने का फैसला किया है।

Rahul Dravid,under 19 cricket team,Under 19 World cup,prithvi shaw,

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने तीन बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हरा कर चौथी बार ये ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टौरांग के बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त दी। भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस जीत पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने हर एक खिलाड़ी को इनाम देने का मन बनाया है। खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ को भी इनाम दिया जाएगा।

किसको मिला कितना पैसा
बीसीसीआई ने ट्विटर पर ट्वीट कर खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 30-30 लाख रूपए इनाम के रूप में देने का फैसला किया है। इतना ही नहीं टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रूपए देने की घोषणा की है

https://twitter.com/BCCI/status/959700858186313729?ref_src=twsrc%5Etfw

गिल मैन ऑफ़ दा सीरीज
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मनजोत कालरा के 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया। कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए। वहीं गेंजबाज शिवा सिंह, नागरकोटी, पोरेल और रॉय ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मैच में शानदार शतक के लिए मनजोत को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया वही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय उपकप्तान शुबमान गिल को मैन ऑफ़ दा सीरीज चुना गया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली टीम ने ये ख़िताब चौथी बार जीता है इससे पहले भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में साल 2008 विराट कोहली की कप्तानी में और साल 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ये ख़िताब जीता था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो