
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कार्यक्रम की घोषणा की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और बड़ौदा में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इसके बाद भारत जनवरी में राजकोट में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारतीय टीम महिला टी20 विश्व कप 2024 विजेता न्यूजीलैंड पर 2-1 से वनडे सीरीज जीत के साथ बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरेगी।
हाल ही में न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-2025 स्टैंडिंग में 15 मैचों में 25 अंक लेकर तीसरे नंबर काबिज है। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम 21 मैच में 20 अंक के साथ छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 18 मैच में 28 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड 21 मैच में 28 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का भारत दौराः T20 सीरीज शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला T20 - 15 दिसबंर 2024 - 7:00 PM
दूसरा T20 - 17 दिसंबर 2024 - 7:00 PM
तीसरा T20 - 19 दिसंबर 2024 - 7:00 PM
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का भारत दौराः वनडे सीरीज शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे - 22 दिसंबर 2024 - 1:30 PM
दूसरा वनडे - 24 दिसंबर 2024 - 1:30 PM
तीसरा वनडे - 27 दिसंबर 2024 - 9:30 AM
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम का भारत दौराः वनडे सीरीज शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे - 10 जनवरी 2025 - 11:00 AM
दूसरा वनडे - 12 जनवरी 2025 - 11:00 AM
तीसरा वनडे - 15 जनवरी 2025 - 11:00 AM
Published on:
13 Nov 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
