scriptबीसीसीआई के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में पंत को मिली सीधे ए कैटेगरी में एंट्री, धवन-भुवनेश्‍वर को झटका | bcci central contract kohli rohit and bumrah in a plus category | Patrika News

बीसीसीआई के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में पंत को मिली सीधे ए कैटेगरी में एंट्री, धवन-भुवनेश्‍वर को झटका

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2019 06:32:41 pm

Submitted by:

Mazkoor

ए प्‍लस कैटेगरी में इस बार सिर्फ 3 प्‍लेयर
ॠषभ पंत को पहली बार में ही ए कैटेगरी
महिलाओं में सिर्फ दो कैटेगरी बनाई गई है

bcci central contract

बीसीसीआई के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में पंत को मिली सीधे ए कैटेगरी में एंट्री, धवन-भुवनेश्‍वर को झटका

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को सुबह से कुठ पहले खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध की घोषणा की। इस अनुबंध में सबसे ज्‍यादा फायदा युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिला। उन्‍हें पहली बार में ही अनुबंध की दूसरी अहम कैटेगरी ‘ए’ में शामिल किया गया। इस अनुबंध के तहत पंत बोर्ड से अब हर साल पांच करोड़ रुपए मिलेंगे।

ए प्‍लस से भुवनेश्‍वर और शिखर बाहर
पिछले साल ए प्लस श्रेणी में शामिल किए गए शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को झटका लगा है। अब वह ए प्‍लस से ए श्रेणी में आ गए हैं। ए प्लस श्रेणी में उन्‍हीं खिलाड़ियों को जगह मिलती है, जो तीनों प्रारूप में टीम में रहते हैं और टीम में जिनका प्रदर्शन अव्‍वल दर्जे का रहता है। इस श्रेणी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना सात करोड़ रुपए देती है।

ए प्‍लस में सिर्फ 3 प्‍लेयर
इस बार के कॉन्‍ट्रैक्‍ट में ए प्लस श्रेणी में सिर्फ तीन खिलाड़ी कप्‍तान कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ही अपनी जगह बना पाए हैं। वहीं वहीं ए श्रेणी में कुल 11 खिलाड़ी हैं। इसमें पंत के अलावा रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव हैं।

बी में हार्दिक और लोकेश भी शामिल
बी श्रेणी में कॉफी विद करण शो में महिलाओं के ऊपर विवादित बयान देकर विवादों में रहे लोकेश राहुल ओर हार्दिक पांड्या को जगह दी गई है। इनके अलावा उमेश यादव और युजवेंद्र चहल हैं। इन्हें बीसीसीआई से सालाना तीन करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं सी श्रेणी में केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और रिद्धिमान साहा के नाम शामिल हैं। इन्हें सालाना एक करोड़ रुपए मिलेंगे।

महिलाओं में सिर्फ दो कैटेगरी
बीसीसीआई ने पुरुषों के साथ महिला खिलाड़ियों के करार की भी घोषणा कर दी है। महिला खिलाड़ियों के लिए सिर्फ दो कैटेगरी बनाई गई है। ए में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव हैं, तो वहीं बी श्रेणी में एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा, जेम्मिाह रोड्रिगेज हैं। यह अनुबंध अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2019 के बीच तक के लिए प्रभावी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो