एक सवाल के जवाब में जय शाह ने कहा, ‘आईपीएल की टीमें देश के बाहर जाकर विदेशी टीमों के साथ फ्रेंडली मैच खेलें, इसको लेकर योजना तैयार की जा रही है। हमें इसके लिए अलग-अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड से बात करनी होगी।‘ शाह ने कहा कि जिन फ्रेंडली मैच की बात हो रही है, ये एक तरह से चैम्पियंस लीग की तरह हो सकता है। जहां पहले आईपीएल की टीमें अन्य देशों की फ्रेंचाइजी टीमों से भिड़ सकती हैं। लेकिन फ्रेंडली मैच में सिर्फ दो टीमों या चिन्हित टीमों के बीच द्विपक्षीय मैच हो सकता है, इसमें कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं होगा।
इस साल आईपीएल में टीमों की संख्या 8 से बढ़कर 10 कर दी गई थी। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने डेब्यू किया। जिसके चलते लीग में मैचों की संख्या भी बढ़ गई। 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बीच में कई देश सीरीज भी खेलते हैं। जिसके चलते आईपीएल को नुकसान होता है।
इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईसीसी से ढाई महीने का विंडो मांगा है। अगले सीजन से आईसीसी द्वारा इंटरनेशनल कैलेंडर में ढाई महीने का वक्त आईपीएल के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। यानी इस दौरान कोई भी इंटरनेशनल सीरीज़ या मैच नहीं होंगे, ताकि सभी देशों के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहें।