scriptगणतंत्र दिवस समारोह पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां | The cultural performances at the Republic Day celebrations | Patrika News

गणतंत्र दिवस समारोह पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2017 10:45:00 am

Submitted by:

rajendra denok

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका की ओर से गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जगसीराम कोली व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी व पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने पौने दस बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया।

गणतंत्र दिवस समारोह पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

गणतंत्र दिवस समारोह पर दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका की ओर से गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जगसीराम कोली व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी व पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने पौने दस बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। ध्वजारोहण के बाद शहर के निजी स्कूलों के बैण्ड के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद विभिन्न स्कूलों व राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्रों को राष्ट्र हित व समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया। यूआईटी अध्यक्ष ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों के लिए एक कार्यक्रम होने पर गणतंत्र दिवस पर शहर की एकजुटता दिखाई देती है। पालिकाध्यक्ष ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से छात्रों को मिष्ठान वितरित किया गया। पालिका ईओ प्रवीणकुमार शर्मा, बीईईओ दलपतराज पुरोहित, कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य सम्पूर्णानंद राकेचा, नोडल प्राचार्य सतीश पुरोहित, छात्रसंघ अध्यक्ष किशोर माली, सर्वधर्म सेवा समिति अध्यक्ष महेन्द्र मरडिया, शहर थानाधिकारी अरविंद चारण, पार्षद योगेश सिंघल, किरण रैगर, अमरसिंह समेत कई नागरिक व छात्र उपस्थित थे।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरबार स्कूल, कॉलेज समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों व फिल्मी गीतों पर नृत्य कर व गीत सुनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। धर्मराज ग्रुप ने ‘मां तेरी चूनरी लहराई …’, बबीता व अदिति ने ‘देश रंगीला रंगीला …’ पर समूह नृत्य किया तो भावेशकुमार ने ‘सच्चा वीर बना दे मां …’, वर्षा कुमारी ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे …’ एवं आयुष व राजकुमारी माथुर ने ‘ए मेरे प्यारे वतन …’ गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दरबार स्कूल के छात्र हेमंतकुमार ने रिमिक्स सोंग पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
इन्हें किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्मिकों उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इसमें उपकोषागार कनिष्ट लिपिक सुरेशकुमार, पालिका कर्मचारी दीपा भट्ट, राजकीय महाविद्यालय व्याख्याता अंशुरानी सक्सेना, अध्यापिका ललिता परमार, कनिष्ठ लिपिक रामसिंह, तहसील कार्यालय रीडर राजेन्द्रकुमार, पटवारी अशोककुमार खौड़, सहायक कर्मचारी तगाराम मीणा, असिस्टेंट टेलीकॉम टेकनीशियन प्रमोदकुमार चौहान, छात्रा स्वाति देवड़ा, तकनीकी सहायक महेन्द्रकुमार परिहार व अशोककुमार, हैड कांस्टेबल भवानीसिंह व नरेन्द्रसिंह, आदर्श अन्न बैंक टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सज्जू व सहायिका कमला, रेलवे टीसी मनीषकुमार सैनी, मेल गार्ड सुनीलकुमार जैन, भेरू लालटी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक मालती शर्मा व जमादार मीठू को सम्मानित किया गया।
एक स्पीकर पर चला कार्यक्रम
कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के लिए साउंड सिस्टम व कई स्पीकर्स लगाए गए थे। चार में से सिर्फ एक स्पीकर से ही आवाज आ रही थी। आवाज कम होने से पीछे खड़े लोगों को आवाज भी नहीं सुनाई दे रही थी। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कम आवाज आने पर लोगों में पालिका की ओर से की गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होती रही। कार्यक्रम में जितनी छात्रों की उपस्थिति की कयास लगाई जा रही थी, उससे कम ही बच्चे कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पालिका के तीस में से चार-पांच पार्षद ही नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो