क्रिकेट

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑल-राउंडर विजय शंकर चोटिल

शुक्रवार को अभ्यास करते हुए चोटिल हुए विजय शंकर।
चोटि कितनी गंभीर अभी तक नहीं हुआ खुलासा।
शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा भारत।

May 25, 2019 / 10:56 am

Manoj Sharma Sports

लंदन। विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार को अपना पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही उसके लिए विजय शंकर की चोट चिंता बन गई है।

शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। विजय बल्लेबाज़ी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में लगी।

ये भी रोचकः विश्व कप 2019: अफगानिस्तान का बड़ा धमाका, पाकिस्तान को हराकर दिखाई

बीसीसीआई ने हालांकि शंकर की स्थिति पर अभी तक कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शंकर की चोट गंभीर न हो। शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायडू के ऊपर तरजीह मिली है। अभी तक यह भी तय नहीं है कि विजय शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं।

 

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑल-राउंडर विजय शंकर चोटिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.