scriptबर्थडे विशेष: कभी ऑटो में सफर करने के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी | Patrika News
क्रिकेट

बर्थडे विशेष: कभी ऑटो में सफर करने के लिए नहीं थे पैसे, आज हैं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी

6 Photos
6 years ago
1/6

भारतीय टीम के इस स्टार खिलाड़ी के माता-पिता मिडिल क्लास फॅमिली के थे, उनके पास अच्छी कोचिंग के लिए पैसे नहीं थे। यहां तक की इस खिलाड़ी को पैदल ही अपने क्रिकेट कोचिंग कैंप जाना होता था, क्योंकि ऑटो के लिए उनके पास किराया नहीं हुआ करता था। इसके साथ ही छोटे कोचिंग कैंप में उन्हें मैट वाली पिच पैर क्रिकेट की प्रैक्टिस करनी होती थी। हलाकि इस खिलाड़ी ने संघर्ष करके भारतीय टीम में जगह बनाई और आज वह क्रिकेट का बड़ा सितारा है।

2/6

आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहा यह खिलाड़ी बचपन में बहुत ही शर्मीला हुआ करता था। इस कारण उनके पिता ने उन्हें कराटे की ट्रेनिंग के लिए सेंटर में दाखिला दिलवाया। यह खिलाड़ी बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ कराटे ब्लैक बेल्ट चैंपियन भी है।

3/6

हम बात कर रहे हैं भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की। अजिंक्य रहाणे का जन्म महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम मधुकर बाबूराव रहाणे और माता का नाम सुजाता रहाणे है। रहाणे भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में 2883 रन बना चुके हैं, उन्होंने यह रन 43.68 की औसत से बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 9 शतक और 12 अर्धशतक हैं। रहाणे के नाम एक टेस्ट मैच मे सर्वाधिक कैच करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल(2015) मे हुए टेस्ट मैच मे 8 कैच लिए थे।

4/6

वनडे क्रिकेट मे अजिंक्य ने 90 मैचों मे 2962 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के लिए उनका औसत 35.26 रहा है। उन्होंने वनडे क्रिकेट मे 24 अर्धशतक और 3 शतक बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 20 T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों मे 20.83 की औसत से 375 रन बनाए हैं।

5/6

वह इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण मे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। उन्होंने आईपीएल के 126 मैचों मे 32.95 की औसत से 3427 रन बनाए हैं। आईपीएल मे उनके 1 शतक और 26 अर्धशतक हैं। उनके नाम आईपीएल मे एक ओवर मे 6 चौके लगाने का रिकॉर्ड है।

6/6

अजिंक्य ने राधिका धोपावकर से 2014 मे शादी की थी।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.