scriptइस जोड़ी ने 10वें विकेट के लिए 307 रन जोड़ रचा नया कीर्तिमान, एक बल्लेबाज ने बनाए 240 रन | Birthday Special: Alan Kipax has scored 240 runs for 10th wicket | Patrika News

इस जोड़ी ने 10वें विकेट के लिए 307 रन जोड़ रचा नया कीर्तिमान, एक बल्लेबाज ने बनाए 240 रन

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2021 06:55:01 pm

एलन किपैक्स और हॉल हूपर की जोड़ी ने क्वींसलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 5 घंटें में ठोक डाले ने थे 307 रन।

cricket.jpg

नई दिल्ली। क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल का कहा जाता है। पता नहीं चलता मैदान पर कब क्या घटित हो जाए। कब कौनसा रिकॉर्ड बन जाए और कब टूट जाए। वैसे तो क्रिकेट में कई बड़ी-बड़ी साझेदारियां बनी हैं लेकिन आज हम एक ऐसी पार्टनरशिप को लेकर बात करने जा रहे है जो क्रिकेट जगत के इतिहास में आज भी दर्ज है। वैसे तो 10वें विकेट के लिए खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी बन जाए तो बड़ी बात मानी जाती हैं, लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी रही है जिसने देखते ही देखते 10वें विकेट के लिए 300 रन जोड़ डाले थे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के खेलने पर उठाए सवाल

एलन किपैक्स रहे नायक
हैरान करने वाली बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, बल्कि ये भी है कि ये साझेदारी पांच घंटों से भी कम समय में मुकम्मल हुई। इस साझेदारी के एक नायक एलन किपक्स (Alan KippaX) भी रहे जिनका जन्मदिन आज यानी 25 मई को है।

हॉल हूपर के साथ जोड़े 307 रन
दरअसल, ऑस्‍ट्रेलिया (Australia) के लिए 22 टेस्ट मैच खेेलने वाले किपैक्स घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते थे। किपैक्स का जन्म 25 मई, 1987 को सिडनी में हुआ था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह साझेदारी सबसे बड़े रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है। यह रिकॉर्ड किपैक्स ने क्वींसलैंड के खिलाफ बनाया था। दरअसल, किपैक्स ने यह रिकॉर्ड हॉल हूपर के साथ मिलकर बनाया था। दोनों ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 5 घंटे में बना डाला था। इसमें से किपैक्‍स का योगदान 240 रनों का था। किपैक्‍स ने 61 शैफील्‍ड शील्‍ड मैच में 70 से अधिक की औसत से 6096 रन बनाए थे। साल 1972 में सिडनी में 75 साल की उम्र में उनका निधन हुआ।

किपैक्स का क्रिकेट कॅरियर
एलन किपैक्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 22 टेस्‍ट मैच खेले। इनमें 34 पारियों में उन्‍होंने 36.12 के औसत से 1192 रन बनाए। एक बार नाबाद भी रहे। टेस्‍ट क्रिकेट में उनके बल्‍ले से दो बेहतरीन शतक निकले तो आठ अर्धशतक भी उन्‍होंने लगाए। इस प्रारूप में उनका उच्‍चतम स्‍कोर 146 रन है जो उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1930-31 में एडीलेड में बनाया था।

यह भी पढ़ें— मोहम्मद आसिफ ने शोएब अख्तर को 2007 में हुए झगड़े पर चुप रहने की दी सलाह

alan_kippax.jpg

लगा चुके थे तिहरा शतक
किपैक्स ने अपने पूरे क्रिकेट कॅरियर में कुल 175 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले। इसमें उनका औसत 57.22 का शानदार औसत रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 12762 रन बनाए। इसमें उन्होंने 43 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्‍होंने तिहरा शतक भी लगाया है। उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 315 रन हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो