scriptसाउथ अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज करने के बाद ये बोले कप्तान विराट कोहली | Captain Virat Kohli said after registering huge win over South Africa | Patrika News
क्रिकेट

साउथ अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज करने के बाद ये बोले कप्तान विराट कोहली

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने हासिल की 1-0 की बढ़त

Oct 06, 2019 / 04:48 pm

Manoj Sharma Sports

virat_kohli.jpg

विशाखापट्टनम। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक के बाद मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार जीत दर्ज करने के बाद पूरी टीम की सराहना की।

कोहली ने मैच के बाद कहा, “पहले तीन दिन विकेट काफी अच्छी थी। हमारा एक सत्र खराब रहा, लेकिन जब आप बोर्ड पर 500 रन लगा देते हैं तो आप हमेशा आगे होते हैं। मेहमान टीम ने अच्छी वापसी की, इसके बावजूद हमारे पास अच्छी बढ़त थी। रोहित और मयंक ने शानदार बल्लेबाजी की।”

कोहली ने कहा, “यहां का मौसम अच्छा था और पिच भी धीमी थी। अगर तेज गेंदबाज ये सोचते हैं कि स्पिनर इस पिच पर अच्छा कर सकते हैं तो फिर ये सही नहीं है। उन्हें छोटे-छोटे अंतराल पर गेंदबाजी करने के लिए कहा गया ताकि वे अपना 100 प्रतिशत दे सकें।”

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।

भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा। दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई।

कप्तान ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “जडेजा और अश्विन ने एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी की। दूसरी पारी में शमी मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे। सभी ने इस मैच में अपना योगदान दिया। बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल था।”

Home / Sports / Cricket News / साउथ अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज करने के बाद ये बोले कप्तान विराट कोहली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो