क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे क्रिस गेल

क्रिकेट में रोमांच लाने और विस्फोटक पारी के लिए पहचाने जाने वाले खिलाड़ी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।

नई दिल्लीFeb 18, 2019 / 10:43 am

अमित कुमार बाजपेयी

इस विस्फोटक बल्लेबाज ने की बड़ी घोषणा, वर्ल्ड कप के बाद लेगा संन्यास

नई दिल्ली। क्रिकेट में रोमांच लाने और विस्फोटक पारी के लिए पहचाने जाने वाले खिलाड़ी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। इस वर्ष इग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
क्रिस गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक शतक जड़े हैं। एकदिवसीय मैचों (वनडे) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गेल का नाम ब्रायन लारा के बाद आता है।

अगर बात करें गेल के वनडे करियर की तो उन्होंने अबतक 284 वनडे मैच खेले हैं। इनमें गेल ने 9727 रन बनाए हैं। इन रनों में 23 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। इन मैचों की 279 पारियों में क्रिस गेल का एवरेज 37.12 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 85.82 का। वहीं, ब्रायन लारा के नाम वनडे में 10,405 रन दर्ज हैं।
 

39 वर्षीय गेल ने 2015 क्रिकेट विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की शानदार और ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो वनडे में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।
केवल ऐसा ही नहीं है कि गेल विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। गेल गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हैं और 284 मैचों की 194 पारियों में 165 विकेट ले चुके हैं। गेल का गेंदबाजी औसत 35.33 है और उन्होंने 1 बार एक मैच में पांच विकेट जबकि तीन बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। गेंदबाजी में गेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन पर 5 विकेट देने का है।
हाल ही में गेल ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी की है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

गेल ने पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर जाने से मना कर दिया था। गेल ने देश के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था।
गौरतलब है कि 11 सितंबर 1999 को यानी तकरीबन 20 वर्ष पहले टोरंटो में भारत के खिलाफ क्रिस गेल ने अपना पहला वनडे मैच खेला था।

https://twitter.com/ANI/status/1097287743837597696?ref_src=twsrc%5Etfw
गेल ने पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और बांग्लादेश के दौरे पर जाने से मना कर दिया था। गेल ने देश के लिए आखिरी वनडे मैच पिछले साल जुलाई में खेला था।
गौरतलब है कि 11 सितंबर 1999 को यानी तकरीबन 20 वर्ष पहले टोरंटो में भारत के खिलाफ क्रिस गेल ने अपना पहला वनडे मैच खेला था।

Home / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे क्रिस गेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.