क्रिकइंफो ने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का कोहली को बनाया कप्तान, टी-20 से किया बाहर
विराट कोहली को टी-20 टीम में नहीं दी गई जगह।

नई दिल्ली : साल 2018 समाप्त हो जाने के बाद 2018 की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन विभिन्न संस्थान, क्रिकेट प्रेमी, विशेषज्ञ और वेबसाइट कर रहे हैं। अब क्रिकेट की मशहूर वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने भी खेल के तीनों प्रारूपों में साल 2018 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है। इस टीम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उसने टेस्ट और वनडे टीम में तो जगह दी है, लेकिन अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 एकादश से उन्हें बाहर रखा है।
बटलर को मिली तीनों प्रारूपों में जगह
बता दें कि वेबसाइट ने अपनी चुनी टीम के तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को जगह दी है तो वहीं इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स भी टी-20 टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
कोहली वनडे टीम के कप्तान
वेबसाइट ने अपनी चुनी वनडे टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी है। वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को दी है, जबकि टी-20 टीम का कप्तान आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच को नियुक्त किया गया है।
टी-20 में अकेले कुलदीप को मिली जगह
टी-20 टीम में भारत के सिर्फ एक प्लेयर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा अपनी फिरकी से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को वनडे और टी-20 दोनों टीमों जगह दी गई है।
वनडे में चार भारतीय बल्लेबाज
वनडे टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। वेबसाइट ने टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है।
महिला टीम में तीन भारतीय
वेबसाइट ने साल-2018 की महिला टीम भी चुनी है। इसमें भारत की तीन प्लेयर्स हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह दी गई है तो कप्तानी की जिम्मेदारी भी भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दी गई है।
यह है पूरी टीम
टेस्ट टीम साल-2018 : केन विलियमन (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, टॉम लाथम, विराट कोहली, हेनरी निकोलस, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, शेनन गेब्रिएल, कागिसो रबादा, मोहम्मद अब्बास, नाथन लॉयन।
वनडे टी साल-2018 : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रॉस टेलर, शाई होप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, राशिद खान, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
टी-20 टीम साल-2018 : एरॉन फिंच, जोस बटलर (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, बाबर आजम, अब्राहम डिविलियर्स, जोए डेनली, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, एंड्रयू टाई, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान।
महिला टीम साल-2018 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, एलिसा पैरी (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, राचेल हायनेस, एलिसा हिली (विकेटकीपर), सोफी डेविने, मेगन शट, डेन वान निएकेर्क, पूनम यादव, शबनम इस्माइल।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi