scriptबड़ी ख़बरः विवाद बढ़ने के बाद कपिल देव ने सीएसी चीफ पद से दिया इस्तीफा | Cricket: Kapil Dev has resigned from CAC chief post | Patrika News

बड़ी ख़बरः विवाद बढ़ने के बाद कपिल देव ने सीएसी चीफ पद से दिया इस्तीफा

Published: Oct 02, 2019 01:36:52 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

कपिल देव भी हुए नाराज, क्या खत्म होने वाला है सीएसी का अस्तित्व?

kapil_dev_cricket.jpg

नई दिल्ली। कपिल देव ने हितों के टकराव के मुद्दे पर तीन सदस्यीय एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति ( सीएसी ) से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल इस समिति के प्रमुख थे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि करते हुए बताया, “हां कपिल देव ने सीएसी प्रमुख के पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है।”

अधिकारी ने कहा, “इसे लेकर प्रशासकों की समिति ( सीओए ) को आधिकारिक घोषणा करनी चाहिए थी कि इस समिति को खत्म कर दिया गया है क्योंकि विनोद राय इस बात को लेकर मुखर है कि सीएसी का गठन केवल भारतीय टीम के मुख्य कोच के चयन के लिए किया गया था।”

kapil_dev.jpg

उन्होंने कहा, “शायद इस मामले में दिग्गज खिलाड़ियों पर हितों के टकराव के जो आरोप लग रहे हैं, उस शर्मनाक स्थिति से बचा जा सकता था।”

इससे पहले, शांता रंगास्वामी ने भी हितों के टकराव मामले के कारण सीएसी से इस्तीफा दे दिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के एथिक्स ऑफिसर डी. के. जैन द्वारा हितों के टकराव मुद्दे पर सीएसी को भेजे गए नोटिस से दुखी होकर रंगास्वामी ने यह निर्णय लिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो