scriptCricket News: Chhattisgarh beat Arunachal by an innings and 385 runs | Cricket News: बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को पारी व 385 रन से हराया | Patrika News

Cricket News: बीसीसीआई सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने अरुणाचल प्रदेश को पारी व 385 रन से हराया

locationरायपुरPublished: Feb 07, 2023 01:33:10 am

Submitted by:

Dinesh Kumar

बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ ने गगनदीप सिंह व किवनूर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत अरुणाचल प्रदेश को पारी व 385 रन से करारी शिकस्त दी।

cg news
गगनदीप ने जड़ा दोहरा शतक, किवनूर ने खेली 115 रन की पारी
गेंदबाजी में सुधांशु, दीपक व आशीष चमके

रायपुर. बीसीसीआई सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी में मेजबान छत्तीसगढ़ ने गगनदीप सिंह व किवनूर की धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी की बदौलत अरुणाचल प्रदेश को पारी व 385 रन से करारी शिकस्त दी।
बड़ी जीत से छत्तीसगढ़ बोनस अंक प्राप्त करने में सफल रही और ग्रुप ए की अंकतालिका में 6 मैचों में तीन जीत व एक मैच ड्रॉ खेलकर 26 अंक प्राप्त कर लिए और दूसरे स्थान पर पहुंच गई। भिलाई स्थित बीएसपी मैदान में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान गगनदीप के नाबाद 205 रन, किवनूर सिंह के 115 व एसएस सोनी के 98 रनों की पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 629 रन विशाल स्कोर बनाकर पहली पारी घोषित कर दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.