script126 साल के इतिहास में हुई अनहोनी, 0 पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम | Cricket Team All out on 0 first time in 126 year history | Patrika News

126 साल के इतिहास में हुई अनहोनी, 0 पर ऑलआउट हो गई पूरी टीम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2019 01:55:50 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

ये वाकया मुंबई के प्रतिष्ठित U-16 टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के पहले राउंड के नॉक आउट मैच के दौरान हुआ।

stumps.jpg

मुंबई। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां कभी-कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं जो कभी कोई सोच नहीं सकता। शायद ही कोई इस बात पर यकीन करेगा कि किसी मैच में पूरी टीम 0 पर ऑलआउट हो गई। दरअसल, ऐसा ही एक मैच मुंबई के प्रतिष्ठित U-16 टूर्नामेंट हैरिस शील्ड के पहले राउंड के नॉक आउट मैच के दौरान हुआ, जब पूरी टीम 0 पर ऑलआउट हो गई।

126 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

हैरिस शील्ड के 126 साल के इतिहास में ऐसा पहला मैच था, जब पूरी टीम मिलकर एक रन भी नहीं बना पाई। बुधवार को आजाद मैदान (न्यू एरा क्रिकेट क्लब प्लॉट) में हुआ ये मैच बोरीवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल और अंधेरी के चिल्ड्रन्स वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच खेला गया। चिल्ड्रन्स वेलफेयर सेंटर स्कूल की पूरी टीम 0 पर ऑलआउट हो गई।

मजे की बात है कि विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने 7 एक्स्ट्रा (छह वाइड और एक बाई) रन दे दिए, यदि ऐसा नहीं होता तो स्कोर बोर्ड पर कोई रन नहीं होता। चिल्ड्रन्स वेलफेयर स्कूल की पूरी टीम सिर्फ छह ओवरों में ढेर हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो