IND vs PAK महामुकाबले के लिए आज 14 हजार ऑनलाइन टिकट बेचेगा BCCI, जानें कब और कहां से खरीदें
नई दिल्लीPublished: Oct 08, 2023 09:47:36 am
वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा नजर आएगा। इस अहम मुकाबले के लिए बीसीसीआई आज से 14 हजार अतिरिक्त टिकट बेचने जा रहा है। आइये जानते आप कहां और कब से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं?


IND vs PAK महामुकाबले के लिए आज 14 हजार ऑनलाइन टिकट बेचेगा BCCI
वर्ल्ड कप 2023 के तहत अभी तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक मैच के दौरान दर्शक दीर्घा खाली ही नजर आ रही हैं। हालांकि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा नजर आएगा। इस अहम मुकाबले के लिए अब बीसीसीआई ने भी अतिरिक्त टिकट बेचने की बड़ी घोषणा की है। बीसीसीआई आज से इस महामुकाबले के लिए 14 हजार अतिरिक्त टिकट बेचने जा रहा है। आइये जानते आप कहां और कब से ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं?