एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर क्रिकेट जगत में गहराया विवाद, पक्ष-विपक्ष में उतरे दिग्गज
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 08:37:33 am
श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के बाद ये सवाल उठा रहा है कि क्रिकेट में खेल भावना बड़ी है या नियम। इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत भी बटा हुआ नजर आ रहा है।


एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर क्रिकेट जगत में गहराया विवाद, पक्ष-विपक्ष में उतरे दिग्गज।
वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला अभी तक विवादों में है। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के बाद ये सवाल उठा रहा है कि क्रिकेट में खेल भावना बड़ी है या नियम। इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत भी बटा हुआ नजर आ रहा है। कई पूर्व खिलाडिय़ों का मानना है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने खेल भावना नहीं दिखाई। वहीं, कई दिग्गजों ने कहा कि नियमों के तहत मैथ्यूज आउट थे और इस पर सवाल उठाना सही नहीं है।