क्रिकेट

क्या कानून से ऊपर है क्रिकेट स्टार की यह बीवी, चलाती हैं बिना नंबर प्लेट की कार ?

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस कांस्टेबल ने मारपीट की।

May 22, 2018 / 10:46 am

Akashdeep Singh

क्या कानून से ऊपर हैं क्रिकेट स्टार की यह बीवी, चलाती हैं बिना नंबर प्लेट की कार ?

नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी के साथ हुए मारपीट के मामले में नया एंगल सामने आया है। जडेजा की पत्नी रीवा को कानून की कोई परवाह नहीं है और वह बिना नंबर प्लेट की कार चलाती हैं। भारत में कानून बिना नंबर प्लेट की कार चलने की अनुमति नहीं देता है और इस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। जडेजा अभी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। उनकी टीम का आज मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है।
बिना नंबर प्लेट के कार चलाती हैं रीवा

जबसे रविंद्र जडेजा की पत्नी से पुलिस कांस्टेबल द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है तबसे उनके बारे में नए-नए तथ्य सामने निकल कर आ रहे हैं। ऐसे में नई बात जो सामने आई है उसमे मालूम चला है कि रीवा जिस BMW कार में सफर करती हैं उसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इस कार में रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दर्ज है बल्कि नंबर प्लेट पर कोई टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज नहीं है। मामला जो भी हो कानून पुलिस को किसी भी शख्स के साथ मारपीट करने की आजादी नहीं देता है।
पुलिस ने की थी रीवा के साथ मारपीट
दरअसल, खबर है कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस वाले ने सरेआम मारपीट की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के जामनगर में रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी जिस गाड़ी में बैठी थीं, उस गाड़ी ने एक पुलिस वाले की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस वाले ने कथिततौर पर रीवा से हाथापाई की और उन्हें मारा।
घटना की ये थी वजह
बताया जा रहा है कि रीवा की गाड़ी ने जिस पुलिस वाले की गाड़ी को टक्कर मारी, उसका संतुलन बिगड़ गया। उसके बाद पुलिस वाले ने रीवा के साथ हाथापाई की और उसे मारा भी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल संजय अहिर को हिरासत में ले लिया है।
सिटी एफपी ने की पुष्टि
यह घटना जामनगर के सारु सेक्शन रोड की है, जब रीवा सोलंकी की कार ने कॉन्स्टेबल के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने रीवा के ऊपर हमला कर दिया। यह जानकारी जामनगर जिले के एसपी प्रदीप सेजुल ने दी है।
चश्मदीद का ये है कहना
चश्मदीद के मुताबिक, पुलिस वाले ने रीवा को बुरी तरह से पीटा है। पुलिस वाले ने काफी निर्दयता से रीवा को मारा और यहां तक की उसके बाल भी नोचे। हमने पुलिस के चुंगल से रीवा को किसी तरह बचाया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
हालांकि, जामनगर के एसपी प्रदीप शेजुल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि क्रिकेट रवींद्र जडेजा इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल रहे हैं।

Home / Sports / Cricket News / क्या कानून से ऊपर है क्रिकेट स्टार की यह बीवी, चलाती हैं बिना नंबर प्लेट की कार ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.