scriptऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद का शिकार हुए थे उस्मान ख्वाजा, बोले-‘कहते थे तुम्हारी चमड़ी का रंग ठीक नहीं है’ | cricketer Usman Khawaja Revealed Facing Racism During Early days | Patrika News

ऑस्ट्रेलिया में नस्लवाद का शिकार हुए थे उस्मान ख्वाजा, बोले-‘कहते थे तुम्हारी चमड़ी का रंग ठीक नहीं है’

Published: Jun 05, 2021 06:34:22 pm

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ख्वाजा ने कहा,‘जब मैं बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा।

usman_khawaja.jpg

 

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (usman khawaja) ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया (australia) में बसने के बाद शुरुआती दिनों में नस्लवाद से लेकर उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। ख्वाजा का परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया में बसा था। हाल ही एक इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा,‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़ा हो रहा था तब मुझसे कई बार कहा गया था कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए कभी नहीं खेल पाउंगा। मुझसे कहा जाता था कि मेरी चमड़ी का रंग सही नहीं है। मुझसे कहा जाता था कि मैं टीम में चुने जाने के लिए फिट नहीं हूं और वे मुझे नहीं चुनेंगे। उस समय की मानसिकता ही ऐसी थी। हालांकि अब यह बदलने लगी है।’

यह भी पढ़ें—VIDEO: 6 साल का यह बच्चा लगाता है महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट

ख्वाजा ने 2011 में किया था पदार्पण
34 साल के ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 44 टेस्ट मैचों में करीब 2900 रन बनाए हैं। ख्वाजा जब छोटे थे तो उस समय उनका परिवार पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया आकर बस गया था। ख्वाजा ने सिडनी में 2011 एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पदार्पण किया था। उन्होंने कहा, ‘अब स्थिति काफी बेहतर हुई है। मैं राज्य स्तर पर बहुत सारे ऐसे क्रिकेटरों को देख रहा हूं, विशेष रूप से उपमहाद्वीप की पृष्ठभूमि वालों को, जो ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं। जब मैंने खेलना शुरू किया था तब वास्तव में ऐसा नहीं था। जब मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा था और मैं वहां इकलौता उपमहाद्वीप का खिलाड़ी था। इस समय शायद मेरे साथ कुछ अन्य खिलाड़ी हैं।’

यह भी पढ़ें—धोनी ने रिटायरमेंट की भनक तक नहीं लगने दी थी, गायकवाड़ ने बयां की उस दिन की कहानी

मैंने काफी लंबा सफर तय किया है
ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे में करीब 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा कि विविधता के मामले में उनकी टीम इंग्लैंड की टीम से सीख ले सकती है। ख्वाजा ने कहा, ‘हमें अभी भी काफी लंबा रास्ता तय करना है और मैं इंग्लैंड की टीम को देखता हूं तो उनके पास लंबे समय से विविधता है। वे हमसे पुराने देश हैं, लेकिन मैं उस विविधता को देख सकता हूं और सोच सकता हूं कि शायद यही वह जगह है, जहां ऑस्ट्रेलिया को पहुंचने की जरूरत है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो