नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2020 05:31:19 pm
Mazkoor Alam
IPL छोड़कर Suresh Raina के भारत वापस आने से Chennai Super Kings टीम में विवाद की अटकलों को हवा मिली है। CSK के मालिक ने भी इसकी पुष्टि की।
नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करा रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, यह 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बीच यह खबर आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम में विवाद हो गया है। इन अटकलों को हवा सुरेश रैना (Suresh Raina) के वापस भारत आने से भी मिली है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर के कारण रैना आईपीएल छोड़ कर वापस चले आए हैं। इन बातों को हवा चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) की बातों से भी मिली है। इसके अलावा यह खबर भी आ रही है कि सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से उनका विवाद हो गया था।