क्रिकेट

IPL 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 167 रन का लक्ष्य

पहली पारी में शेन वॉटसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए ।
डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद

Oct 13, 2020 / 10:04 pm

विकास गुप्ता

CSK set Sunrisers Hyderabad 168-run target

दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में टॉस जीतने के बल्लेबाजी करने वाली टीम सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 167 रन बनाए। उसकी ओर से शेन वॉटसन ने सबसे अधिक 42 रन बनाए जबकि अंबाती रायडू ने 41 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सैम कुरेन के बल्ले से 31 रन निकले।

चेन्नई की शुरूआत अच्छी नहीं रही-
सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज फाफ दू प्लेसिस खाता भी नहीं खोल सके और 10 रन के कुल योग पर संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। महेंद्र सिंह धोनी ने बदलाव के तौर पर सैम कुरेन (31) को पारी की शुरुआत के लिए भेजा था। कुरेन ने 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। वह 35 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद शेन वॉटसन (41) और अंबाती रायडू (42) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्भाला।

रायडू ने 41 रन बनाए-
रायडू का विकेट 116 रन के कुल योग पर गिरा। रायडू ने 34 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि वॉटसन ने 38 गेदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाए। वॉटसन 120 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (21) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 25) ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाया लेकिन धोनी 152 के कुल योग पर आउट हो गए। धोनी ने 13 गेंदों पर दो चौके और एक 6 लगाया। उनका स्थान लेने आए ड्वायन ब्रावो खाता भी नहीं खोल सके और 152 के कुल योग पर ही आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने आउट किया। जडेजा ने 10 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक 6 लगाया।

डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद
हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी. नजटारन ने दो-दो विकेट लिए। संदीप ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए। दोनों टीमों का यह आठवां मैच है। डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद टीम ने अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है। उसके खाते में छह अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है। इसी तरह, महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली सुपर किंग्स टीम ने दो मैच जीते हैं जबकि पांच में उसे हार मिली है। उसके खाते में चार अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2020 – चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 167 रन का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.