Dale Steyn ने कही ये बड़ी बात
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन वह इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में सिर्फ 57 रन बनाकर ही बना पाए हैं और चारों बार वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए। अब इसी पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऋषभ के बारे में कहा है कि वह बार-बार वही गलतियां दोहरा रहा है जो उसने की हैं। एक अच्छा प्लेयर वो होता है जो अपनी गलतियों से सीखता है लेकिन ऋषभ ऐसा नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - IND vs SA, 5th T20: डेविड मिलर आज रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन वह इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में सिर्फ 57 रन बनाकर ही बना पाए हैं और चारों बार वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हुए। अब इसी पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ऋषभ के बारे में कहा है कि वह बार-बार वही गलतियां दोहरा रहा है जो उसने की हैं। एक अच्छा प्लेयर वो होता है जो अपनी गलतियों से सीखता है लेकिन ऋषभ ऐसा नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - IND vs SA, 5th T20: डेविड मिलर आज रचेंगे इतिहास, इस मामले में बनेंगे नंबर 1
ईएसपीएन क्रिकइंफो के T20 टाइम आउट में बात करते हुए डेल स्टेन ने कहा कि "पंत को इस श्रृंखला में चार मौके मिले हैं, जहां वह वही गलतियां करते दिख रहे हैं, जो पहले की है। साथ ही, आपको लगता है कि अच्छे खिलाड़ी अपनी गलतियों से सीखते हैं, उन्होंने ऐसा नहीं किया। डीके हर बार आए हैं और दिखाया है कि वह एक खास खिलाड़ी हैं, जो वो है। यदि आप विश्व कप जीतना चाहते हैं, तो आप एक ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहते हैं जो फॉर्म में हो। ऐसे लोग हैं जो टीम प्रतिष्ठा को चुनेंगे, लेकिन डीके इतने शानदार फॉर्म में हैं, अगर वह इस फॉर्म को जारी रखते हैं, तो वह वर्ल्ड कप में जरूर जाएंगे। जब भारत इस साल के अंत में विश्व कप के लिए दौरा करेगा तो विमान पर लिखे गए पहले नामों में से एक डीके का होगा।"

इसके अलावा उन्होंने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा डीके शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह हर मैच के बाद बेहतर होते जा रहे हैं, लैप शॉट, रिवर्स स्वीप, स्विच हिट और दिमाग से एकदम शांत होना दिनेश कार्तिक की क्लास को दिखाता है। वह काफी ज्यादा कुशल बल्लेबाज है जो हर गेंदबाज के खिलाफ रन बना सकते हैं। साथ ही कुछ ही गेंदों में मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं। वह गेंदबाजों पर प्रेशर बना सकते हैं जो हर किसी बल्लेबाज के बस की बात नहीं होती। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 27 गेंदों में नौ चौकों और दो छ'क्कों की मदद से 55 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें - 37 साल की उम्र में वाह-वाही लूटने वाले दिनेश कार्तिक, इतने करोड़ के हैं मालिक