scriptधोनी को गाली देने वालों को डेविड वार्नर की ये बात सुननी चाहिए | Patrika News

धोनी को गाली देने वालों को डेविड वार्नर की ये बात सुननी चाहिए

Published: Jan 08, 2022 09:13:02 am

Submitted by:

Prabhat sharma

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने दिग्गज खिलाड़ी एम एस धोनी (MS Dhoni) के बारे में जो कुछ बोला है उसे सुनने के बाद ट्रोलर्स की बोलती बंद हो सकती है। वहीं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल टीम SRH से निकाले जाने पर भी खुलकर बोला है।

david_warner_talks_about_ms_dhoni_and_srh.jpg

David Warner on ms dhoni

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच डेविड वार्नर ने जाने माने यूट्यूब शो बैकस्टज विथ बोरिया में अपनी पर्सनल लाइफ, आईपीएल टीम SRH से निकाले जाने, टी-20 विश्वकप और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एम एस धोनी (MS Dhoni) के बारे में खुलकर बातचीत की है। डेविड वॉर्नर ने धोनी के बारे में जो कुछ भी बोला है उसे क्रिकेट से जुड़े हर एक फैन को कम से कम एक बार जरूर सुनना चाहिए। धोनी को अक्सर उनकी ढीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल किया जाता है। कुछ लोगों को अक्सर यह कहते हुए सुना गया है कि धोनी काफी स्लो खेलते हैं और ज्यादातर मौकों पर टुक-टुक करके ही रन बनाते हैं।
डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘अनुभव से सबकुछ होता है। अगर आप धोनी को देखें वो कमाल हैं। कितने सारे लोग उन्हें खेलता देखकर ऐसा कहते हैं कि ये खेल को 20वें ओवर तक क्यों ले जा रहा है? वो ऐसा क्यों कर रहा है? धोनी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उस वक्त धैर्य, वक्त और अनुभव आपके साथ होता है। और वो अपने अनुभव के बल पर ही अपनी टीम को जीताते भी हैं।’
डेविड वॉर्नर की इस बात को आप वीडियो के 16 मिनट 30 सेकंड के भाग पर सीधा जाकर सुन सकते हैं। वहीं इस बातचीत के दौरान वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी जाने पर भी खुलकर बातचीत की है। वॉर्नर ने भावुक मन से कहा, ‘मेरे लिए सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाली बात यह थी कि अगर आप कैप्टन को ड्रॉप करते हैं और उसे दोबारा टीम में नहीं लेते इसके बावजूद कि उसने आपकी टीम के लिए क्या किया है ये गलत है।’
https://youtu.be/m7LT6VFTNUs
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा, ‘जब आप ऐसा करते हैं तो इससे टीम में मौजूद युवा लड़कों को क्या संदेश जाता है? इससे ग्रुप में मौजूद बाकी सदस्यों तक क्या संदेश जाता है? मुझे इसी बात ने सबसे ज्यादा दुखी किया था कि टीम में मौजूद अन्य लोगों को लगा होगा कि ऐसा मेरे साथ भी हो सकता है। जो होता है वो होता है मैं वयस्क हूं आप सीधा आकर मुझसे बात कर सकते थे।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो