डेविड वॉर्नर ने कहा, 'अनुभव से सबकुछ होता है। अगर आप धोनी को देखें वो कमाल हैं। कितने सारे लोग उन्हें खेलता देखकर ऐसा कहते हैं कि ये खेल को 20वें ओवर तक क्यों ले जा रहा है? वो ऐसा क्यों कर रहा है? धोनी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उस वक्त धैर्य, वक्त और अनुभव आपके साथ होता है। और वो अपने अनुभव के बल पर ही अपनी टीम को जीताते भी हैं।'
डेविड वॉर्नर की इस बात को आप वीडियो के 16 मिनट 30 सेकंड के भाग पर सीधा जाकर सुन सकते हैं। वहीं इस बातचीत के दौरान वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी जाने पर भी खुलकर बातचीत की है। वॉर्नर ने भावुक मन से कहा, 'मेरे लिए सबसे ज्यादा दिल तोड़ने वाली बात यह थी कि अगर आप कैप्टन को ड्रॉप करते हैं और उसे दोबारा टीम में नहीं लेते इसके बावजूद कि उसने आपकी टीम के लिए क्या किया है ये गलत है।'