scriptदीपक चाहर चोटिल होकर तीसरे वनडे से बाहर, नवदीप सैनी को मिला मौका | Deepak Chahar out of third ODI due to injury | Patrika News

दीपक चाहर चोटिल होकर तीसरे वनडे से बाहर, नवदीप सैनी को मिला मौका

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2019 03:53:40 pm

Submitted by:

Mazkoor

दीपक चाहर चोट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है। उनसे पहले शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार बाहर हो चुके हैं।

Deepak Chahar

मुंबई : रविवार को कटक में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुई थी।

400 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के 8वें क्रिकेटर बने कोहली, सचिन हैं सबसे ऊपर

चोट के कारण बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने दीपक चाहर की जांच में पाया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है। उन्हें दर्द से उबरने के लिए बस कुछ दिन के आराम की जरूरत है। इसलिए उन्हें तीसरे वनडे मैच से बाहर रखा गया है। बता दें कि दीपक चाहर चोट से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी नहीं है। सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल होकर शिखर धवन बाहर हो गए थे। उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल को जगह दी गई थी। इसके बाद टी-20 सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार को हार्निया की बीमारी उभर आई थी और अब दीपक चाहर बाहर हो गए हैं।

रोहित ने एक कैलेंडर ईयर में लगाए 75 छक्के, कोई नहीं कर सका है ऐसा, बनाए कई और कीर्तिमान

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो