scriptdelhi Police tweeted on mohammad siraj spell says no challan for him today asai cup 2023 | 'सिराज का आज नहीं कटेगा चालान', 'मिया भाई' की गेंदबाजी देख दिल्ली पुलिस भी हैरान | Patrika News

'सिराज का आज नहीं कटेगा चालान', 'मिया भाई' की गेंदबाजी देख दिल्ली पुलिस भी हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Sep 17, 2023 06:41:44 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

मोहम्मद सिराज की इस तूफानी गेंदबाजी को देख कर दिल्ली पुलिस ने भी फिरकी लेते हुए ट्वीट किया। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'आज सिराज के लिए कोई स्पीड चालान नहीं होगा।' दिल्ली पुलिस के द्वारा किया यह मजाकिया ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

miya_bhai.png

India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहर बरपती गेंदबाजी देखर हर कोई हैरान है। भारतीय टीम में 'मिया भाई' के नाम से मशहूर सिराज ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंका को मात्र 50 रन पर ढेर कर दिया। उन्होंने 7 ओवर में मात्र 21 रन देखर छह विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.