scriptdhanashree verma shreyas iyer stayed in same hotel chahal was also seen with girl | धनश्री और श्रेयस एक ही होटल में रुके तो चहल भी दूसरी लड़की संग आए नजर | Patrika News

धनश्री और श्रेयस एक ही होटल में रुके तो चहल भी दूसरी लड़की संग आए नजर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2023 05:45:18 pm

Submitted by:

lokesh verma

Dhanashree Verma and Shreyas Iyer : धनश्री ने इंस्‍टा पर हाल ही में श्रेयस अय्यर के साथ अपना एक फोटो इंस्‍टा पर शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि चहल की पत्‍नी और अय्यर एक ही होटल में रुके हुए थे। वहीं, चहल ने भी एक अन्‍य लड़की के साथ फोटो शेयर किया। माना जा रहा है कि चहल-धनश्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

dhanashree-verma-shreyas-iyer-stayed-in-same-hotel-chahal-was-also-seen-with-girl.jpg
धनश्री और श्रेयस एक ही होटल में रुके, चहल भी दूसरी लड़की संग आए नजर।
Dhanashree Verma and Shreyas Iyer : टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्‍नी धनश्री वर्मा का नाम अक्‍सर भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा जाता रहा है। अय्यर को कई बार युजवेंद्र चहल की गैरमोजूदगी में धनश्री के साथ भी देखा गया है। जिसके बाद कयास लगने शुरू हुए कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इसी बीच अब फिर से धनश्री और अय्यर को साथ देखा गया है। धनश्री ने इंस्‍टा पर हाल ही में श्रेयस अय्यर के साथ अपना एक फोटो इंस्‍टा पर शेयर किया है, दावा किया जा रहा है कि चहल की पत्‍नी और अय्यर एक ही होटल में रुके हुए थे। आइये जानते हैं कि पूरा माजरा क्‍या है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.